सूरत। गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन (Surat Railway Station) से भगदड़ की घटना सामने आई है।यहां दिवाली के मद्देनज़र रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ थी। लोग ट्रेन ( Tapti Ganga Express) के जरिए अपने-अपने घर जा रहे थे और इसी दौरान बिहार जा रही एक ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो उसमें चढ़ने के वक्त यात्रियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान तीन से चार लोग बेहोश हो गए। सूरत रेलवे स्टेशन पर एम्बुलेंस द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। उपचार के दौरान एक घायल शख्स की मौत हो गई।
सूरत की सांसद और केंद्र सरकार में रेलवे राज्य मंत्री दर्शना जरदोष घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची और घायलों से मुलाकात की।
हरीश रावत ने रखा मौन व्रत, सरकार के लिए कह दी ये बात
पुलिस अधीक्षक (पश्चिम रेलवे) सरजो कुमारी ने कहा कि यात्री सुबह सूरत रेलवे स्टेशन से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन ( Tapti Ganga Express) में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े, जिससे अफरा-तफरी मच गई और कुछ लोग बेहोश हो गए।उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी, जिसके कारण कुछ यात्रियों को घबराहट और चक्कर आने की समस्या हुई।