Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्टार पेपर मिल के गोदाम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

fire in the warehouse of Star Paper Mill

fire in the warehouse of Star Paper Mill

यूपी के सहारनपुर जिले में सोमवार की देर रात एशिया की नम्बर एक स्टार पेपर मिल में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब पेपर मिल के पुरानी लकड़ियों के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ही आग इतनी भड़क गई कि आग की लपटें आसमान छूने लगी।

पेपर मिल के बैगास और कच्चे माल के स्टॉक में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने कई घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान गनीमत ये रही कि हादसे में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दमकल अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

आपको बता दें कि सहारनपुर के थाना सदर बाजार इलाके में गोयनका ग्रुप की सबसे बड़ी पेपर मिल है, जहां सोमवार की देर रात अचानक लकड़ियों के गोदाम में आग लग गई। आग लगने की खबर लगी तो वहां मौजूद कर्मचारियों एवं अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते की देखते आग पूरे गोदाम में फैल गई। गोदाम में सुखी लकड़ियां होने की वजह से आग बढ़ती जा रही थी।

राष्ट्रपति कोविंद की आज हो सकती है बाईपास सर्जरी, सीने में दर्द की हुई थी शिकायत

स्टार पेपर मिल के गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कई घन्टो की मशकत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त गोदाम में कोई नहीं था जिसे एक बड़ा हादसा भी होने से टल गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे सूचना मिली थी कि पेपर मिल में आग लग गई है। मौके पर पहुंच देखा तो आग पेपर मिल के बैगास और कच्चे माल के स्टॉक में लगी है। दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुट गए। चार घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।

फारूक अब्दुल्ला हुए कोरोना पॉजिटिव, उमर समेत पूरा परिवार हुआ क्वारंटाइन

फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। साथ ही पेपर मिल में आग से नुकसान की भी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। आग लगने के कारणों की कांच कराई जा रही है।

Exit mobile version