नई दिल्ली| स्टार स्पोर्ट्स ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मीडिया राइट्स को साल 2023-24 तक के लिए हासिल कर लिया है। स्टार स्पोर्ट्स साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 27 नवंबर से शुरू हो रही सीरीज का प्रसारण करेगा। इस करार के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम अपने सरजर्मी पर 59 मैच खेलेगी, जिसमें भारत, इंग्लैंड, और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें इस देश का दौरा करेंगी। स्टार स्पोर्ट्स महिला क्रिकेट के मैचों के साथ साउथ अफ्रीका के घरेलू फ्रेंचाइजी क्रिकेट को भी कवर करेगा।
सीरीज से पहले कोच जस्टिन लैंगर ने दिया बड़ा बयान
भारत की टीम इस करार के दौरान तीन दफा साउथ अफ्रीका का टूर करेगी और टीम इंडिया पहले टूर साल 2021-22 में होगा, जहां टीम तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मुकाबले खेलेगी। स्टार स्पोर्ट्स के सीईओ संजोग गुप्ता ने इस डील के बाद कहा, ‘हम साउथ अफ्रीका के साथ करार करके काफी खुश हैं। साउथ अफ्रीका के पास कई नामी क्रिकेटर और प्रतिस्पर्धी टीमें मौजूद हैं, जो खुद पर गर्व करते हैं वर्ल्ड की बेस्ट टीमों के खिलाफ खेलने पर।