नई दिल्ली। कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण बहुत सारे लोग अपनी सालाना रिन्यूअल (नवीकरण) होने वाली बीमा पॉलिसी जैसे कार, टर्म इंश्योरेंस या स्वास्थ्य बीमा को रीन्यू नहीं कर पाए हैं। अब लॉकडाउन खुलने के बाद फिर से वह अपनी पॉलिसी को शुरू करना चाहते हैं। अगर आप भी उनमें शामिल हैं जिन्होंने अपनी किसी बीमा पॉलिसी को रीन्यू नहीं कराया है और अब कराने की तैयारी में है लेकिन इस उधेड़बुन में है कि पुरानी पॉलिसी शुरू कराएं या नई के साथ जाएं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको सही सलाह दे रहे हैं।
सरकार गरीबों की मदद के लिए व्यापक स्तर पर खाना पकाने में बिजली की देगी सुविधा
बीमा विशेषज्ञों का कहना है कि पुरानी पॉलिसी रीन्यू या नई लेने से पहले दोनों की तुलना करें। इसके बाद नफा-नुकसान का आकलन करें। अगर पुरानी पॉलिसी को शुरू करने पर जुर्माना देना पड़ रहा है और नई पॉलिसी में नहीं तो नई लेने पर विचार कर सकते हैं।
स्वास्थ्य बीमा दावों के भुगतान में कोविड-19 के इलाज से संबंधित खर्च का हिस्सा 11 प्रतिशत
टर्म प्लान में भी एक पुरानी पॉलिसी दोबारा शुरू करने या नई खरीदने से पहले गहन विचार विमर्श करना चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि पुरानी टर्म पॉलिसी दोबारा शुरू कराने पर आने वाले खर्च के मुकाबले नई ऑनलाइन बीमा पॉलिसी पर कुल खर्च कम आता है, खासकर जब बीमित रकम खासी अधिक हो।