Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रेकफ़ास्ट में बनाएं इस चीज के परांठे, उंगलियाँ चाटते रह जाएंगे लोग

Paneer Paratha

Paneer Paratha

सुबह के समय ब्रेकफास्ट में अधिकतर लोग पराठे खाना पसंद करते हैं। अगर आप चाहते हैं कि ये परांठे स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत को भी फायदा पहुंचाए, तो आज हम लेकर आए हैं आपके लिए पनीर परांठे (Paneer Paratha) बनाने की रेसिपी।

पनीर से बनने वाला पराठा (Paneer Paratha) काफी लजीज होता है और इसका स्वाद सभी को पसंद आता है। इसे बनाने में करीब 10 मिनट का समय लगता हैं। ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर किसी भी वक्त खाया जा सकता है। झटपट खाने में कुछ बनाना हो तो पनीर परांठा (Paneer Paratha) बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा। जानते हैं इसकी रेसिपी।

 पनीर परांठे (Paneer Paratha) बनाने की सामग्री

आटा – 2 कप
पनीर कद्दूकस – 1 कप
उबला आलू कद्दूकस – 3/4 कप
अदरक कद्दूकस – 1 टी स्पून
हरी मिर्च – 2-3
जीरा पाउडर – 1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर – 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
गरम मसाला – 1/4 टी स्पून
हरा धनिया कटा – 2 टेबलस्पून
पुदीना पत्ते कटे – 1 टेबलस्पून (वैकल्पिक)
अमचूर – 1/2 टी स्पून
बटर/तेल – 2-3 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

 पनीर परांठे (Paneer Paratha) बनाने की विधि

पनीर पराठा (Paneer Paratha)  बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल या परात में गेहूं का आटा छान लें। इसके बाद उसमें थोड़ा सा तेल और नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए आटा गूंथे। ध्यान रहे कि पानी इतना डालना है जिससे नरम आटा गूंथा जा सके। इसके बाद आटे की सतह पर थोड़ा सा तेल लगाकर उसे 20-25 मिनट के लिए कपड़े से ढककर रख दें।

अब एक मीडियम साइज मिक्सिंग बाउल लें और उसमें कद्दूकस किया पनीर और कसा हुआ आलू डालकर दोनों को अच्छी तरह से मैश करें। इसके बाद इसमें कटी हरी मिर्च, अदरक, हरी धनिया पत्ती, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर डालकर सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाएं। इसके बाद मसाले में पुदीना पत्ते और अमचूर पाउडर डालकर स्वादानुसार नमक मिक्स कर दें। इस तरह पराठे का मसाला तैयार हो गया है।

अब आटे को लेकर एक बार और गूंथ लें। इसके बाद उसकी लोइयां बना लें। इसके बाद एक नॉनस्टिक पैन/तवे को मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। जब तक तवा गर्म हो रहा है। एक लोई लेकर उसे बेलें। पूरी के आकार की होने के बाद उसमें आलू की तैयार स्टफिंग भरें और किनारों को बीच में लाकर स्टफिंग बंद कर दें। इसके बाद इसे गोले का आकार दें। अब इस गोले को हल्का सा दबाकर पराठे को गोलाकार बेल लें।

इसके बाद तवे पर थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैला दें और पराठा डालकर मीडियम आंच पर सेकें। थोड़ी देर बाद पराठा पलट दें और उस पर तेल लगाएं। पराठा तब तक सेकें जब तक कि दोनों ओर से सुनहरा न हो जाए। इसके बाद प्लेट में उतार लें। इसी तरह सारी लोई से पराठे तैयार कर लें। आपके स्वादिष्ट पनीर पराठे (Paneer Paratha)  तैयार हैं, इन्हें चटनी या टमाटर सॉस के साथ सर्व करें।

Exit mobile version