Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NEET परीक्षा देने वालों के लिए कोलकाता में आज से मेट्रो रेल की विशेष सेवा को किया शुरू

Kolkata metro

कोलकाता मेट्रो

नई दिल्ली| NEET की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए आसानी करने के लिए कोलकाता में आज से मेट्रो रेल की विशेष सेवा को शुरू किया जाएगा। मेट्रो रेलवे की प्रवक्ता इंद्राणी बनर्जी ने कहा है कि यह सेवा विशेष रूप से मेडिकल प्रवेश परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए होगी।

कंगना रनौत का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

परीक्षार्थियों को मेट्रो स्टेशनों के गेट पर NEET एडमिट कार्ड दिखाना होगा। मार्च में घोषित लॉकडाउन के कारण सामान्य मेट्रो सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था और जल्द ही परिचालन शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। इंद्राणी कहती हैं, “यात्रियों को कोई टोकन जारी नहीं किया जाएगा और केवल छात्रों और उनके अभिभावकों को प्रिंटिड कार्ड टिकट जारी किए जाएंगे।”

वाराणसी में 116 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार पार

रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक कुल 66 ट्रेनें चलेंगी। प्रत्येक अप और डाउन दिशा में 33 ट्रेनें दो टर्मिनल स्टेशनों– नोआपारा और कवि सुभाष से चलेंगी. ये सेवाएं हर 15 मिनट में उपलब्ध होंगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिए उम्मीदवारों को इस महीने की शुरुआत में परिवहन सुविधाओं की कमी के कारण परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कठिन समय का सामना करना पड़ा था। कोलकाता मेट्रो ने ऐसे नियम पहले सी जारी कर दिए हैं जिनमें यात्रियों को मास्क पहनना होगा, हाथ साफ रखने होगे और सामाजिक दूरी बना कर रखनी होगी।

Exit mobile version