उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया।
प्रारंभिक परीक्षा के लिए 73792 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 38045 अभ्यर्थी एक अगस्त को परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि 564 पदों पर 1393 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। मुख्य परीक्षा 26 नवंबर से प्रस्तावित है।
मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम एवं उसके लिए सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया के संबंध में सूचना जारी की जाएगी।
मनमानी फीस वृद्धि के चलते सरकार ने रद्द की इस बड़े प्राइवेट स्कूल की मान्यता
प्राप्तांक, श्रेणीवार कटऑफ अंक अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। महिला आरक्षण हाईकोर्ट में योजित विशेष अपील में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।
कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- ‘Information Bulletin’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब ‘ 1 – LIST OF CANDIDATES QUALIFIED FOR COMBINED STATE AGRICULTURE SERVICES (MAINS) EXAM-2020’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा, अपना रोल नंबर सर्च करें.
स्टेप 5- अब रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.