नई दिल्ली| भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 30 सितंबर को मेगा ई-ऑक्शन (नीलामी) करने जा रहा है। आज बैंक 1,000 से ज्यादा प्रॉपर्टी की नीलामी करने जा रहा है। इन प्रॉपर्टी में ओपन प्लॉट, रेजिडेंशियल, इंडस्ट्रियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी शामिल हैं। ये उन लोगों की गिरवीं प्रॉपर्टी हैं जो कर्ज नहीं चुका पाए और अब एसबीआई अपना बकाया वसूलने के लिए इन प्रॉपर्टीज को नीलाम कर रहा है।
मुकेश अंबानी बनें लगातार 9वें साल सबसे अमीर भारतीय
अगर आपको नीलामी की प्रक्रिया या प्रॉपर्टी संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए जो एसबीआई बैंक शाखा में जा सकते हैं। एसबीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक बैंक गिरवीं या कोर्ट के आदेश से कुर्क की गईं अचल संपत्तियों को नीलामी के समय पारदर्शिता के साथ काम करता है। बैंक के मुताबिक वह संपत्ति के फ्रीहोल्ड या लीजहोल्ड होने, उसकी माप, स्थान आदि समेत अन्य जानकारियां भी नीलामी के लिए जारी सार्वजनिक नोटिस में देता है।
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में 3,675 करोड़ रुपये का करेगा निवेश
ई-ऑक्शन में भाग लेने के लिए करना होगा ये काम
- ई-नीलामी नोटिस में उल्लिखित विशेष संपत्ति के लिए EMD (अर्नेस्ट मनी जमा)
- केवाईसी डाक्युमेंट्स: इसे संबंधित बैंक शाखा में जमा किया जाना है।
- वैलिड डिजिटल सिग्नेचर: डिजिटल हस्ताक्षर प्राप्त करने के लिए बोलीदाता ई-नीलामीकर्ता या किसी अन्य अधिकृत एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं।
- लॉग-इन आईडी और पासवर्ड: संबंधित ब्रांच को ईएमडी और केवाईसी डाक्युमेंट्स जमा करने के बाद ई-नीलामीकर्ता द्वारा बोलीदाताओं की ईमेल आईडी पर लॉग-इन आईडी व पासवर्ड भेजा जाएगा।