Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राज्य ने बढ़ाया 15 मई तक का लॉकडाउन, जानें क्या रहेंगी पाबंदियां

uddhav thackeray

uddhav thackeray

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया है। सरकार की तरफ से बताया गया है कि अब राज्य में 15 मई तक लॉकडाउन रहेगा।

इस दौरान वही तमाम पाबंदियां लागू रहेंगीं, जो अब तक लागू थीं। महाराष्ट्र सरकार ने इस लॉकडाउन को ब्रेक द चेन का नाम दिया है।

महाराष्ट्र सरकार ने पहले मिनी लॉकडाउन का ऐलान किया था, लेकिन जब इसका लगातार उल्लंघन होता रहा तो सरकार ने 22 अप्रैल को रात 8 बजे से संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया। महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि 1 मई तक ये लॉकडाउन जारी रहेगा। लेकिन अब इसे फिर 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।

प्रदेश कारागार विभाग में नहीं चलती सरकार की तबादला नीति

क्या हैं पाबंदियां?

सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 15 फीसदी स्टाफ ही काम करेगा.

सरकारी बसें चलेंगीं, लेकिन इसमें इमरजेंसी सेवा देने वाले सिर्फ 50 प्रतिशत यात्री ही बैठ पाएंगे।

शादी समारोह में सिर्फ 25 लोगों को इजाजत, शादियों के लिए दो घंटे का समय तय, उल्लंघन करने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना।

प्राइवेट कार में ड्राइवर को मिलाकर सीटिंग कैपिसिटी के आधे लोग ही बैठ पाएंगे। उल्लंघन करने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना।

Exit mobile version