Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रदेश सरकार महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा देने में विफल साबित हुई : लल्लू

Ajay Kumar Lallu

Ajay Kumar Lallu

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गोंडा में तीन बहनो पर एसिड अटैक को अपराधियों को संरक्षण दिये जाने का दुष्परिणाम करार दिया।

श्री लल्लू ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलन्द हैं कि वह जब जहां चाहते हैं जघन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और प्रदेश सरकार इन घटनाओं के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के बजाए इन्हें छिपाने के लिए अपराधियों को संरक्षण देने का प्रयास कर रही है।

संतान न होने पर पत्नी को जिंदा जलाकर उतारा मौत के घाट, पति गिरफ्तार

उन्होने कहा कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर गोण्डा की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए योगी सरकार की महिला अत्याचारों के प्रति राजनीति से प्रेरित होकर अपराधियों के साथ खड़े होना और उन्हें बचाने की नीति को जिम्मेदार ठहराया है। सरकार की इसी नीति के चलते अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के प्रान्तीय कार्यालय के सामने आज महराजगंज की एक महिला द्वारा अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने के प्रयास की घटना पर कहा है कि यह योगी सरकार की ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था का सबूत है।

सपा संसद आजम को मिली जमानत, पत्नी और बेटे को तत्काल रिहा करने के आदेश

उन्होने कहा कि यदि महिला को स्थानीय स्तर पर न्याय मिल जाता तो उसे राजधानी लखनऊ आकर आत्मदाह का प्रयास न करना पड़ता। यह भाजपा सरकार में महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार और उन्हें न्याय दिलाने में असफल कानून व्यवस्था का जीता-जागता उदाहरण भी है।

Exit mobile version