Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रिटेन की महारानी के निधन पर उप्र में रविवार को राजकीय शोक

Queen Elizabeth II

Queen Elizabeth II

लखनऊ। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के निधन के बाद उत्तर प्रदेश (UP)में रविवार को राजकीय शोक घोषित किया गया है। प्रमुख सचिव जितेन्द्र प्रसाद ने इस संबंध में आधिकारिक पत्र जारी कर दिया है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भी 11 सितंबर को पूरे देश में राजकीय शोक की घोषणा की गयी है।

यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नॉर्दन आयरलैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का बीते गुरुवार को इंग्लैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया। वे 96 वर्ष की थीं।

Charles III की हुई ताजपोशी, 73 साल की उम्र बने ब्रिटेन के नए किंग

प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन अनुभाग जितेन्द्र प्रसाद की ओर से प्रदेश के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ ही सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए राजकीय शोक की सूचना दी गयी है। इस दौरान प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा साथ ही किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक समारोह के आयोजन नहीं किये जाएंगे।

Exit mobile version