Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रदेश अध्यक्ष गोविंददास ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, 8 विधायक BJP में हो सकते हैं शामिल

Govind das konthujam

Govind das konthujam

मणिपुर में भी कांग्रेस पर संकट के बादल छाए हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष गोविंददास कोंथुजम ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। इसके साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस के 8 विधायक आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

गोविंददास 6 बार का विष्‍णुपर सीट से विधायक चुने गए हैं। उन्‍हें पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया था। मणिपुर में भी अगले साल चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस के लिए ये बड़ा संकट है।

पेट्रोल-डीजल के दामों ने दी राहत, फटाफट चेक करें अपने शहर के रेट

2017 में पहली बार बीजेपी ने मणिपुर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। इस बार बीजेपी का दावा है कि वह 60 सीटें जीतकर सत्‍ता में बनी रहेगी। बीजेपी एनपीपी, एनपीएफ और 3 निर्दलीय के समर्थन से गठबंधन सरकार में है। गठबंधन के पास कुल 36 विधायक हैं।

हालांकि कांग्रेस 2017 के चुनावों में बीजेपी से अधिक सीटें हासिल करने में सफल रही थी। कांग्रेस ने 28 सीटें जीती थीं, वहीं बीजेपी ने 21 सीटें जीती थीं। एनपीएफ और एनपीपी ने 4-4 सीटों पर जीत हासिल की है।

Exit mobile version