लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरूवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली।
श्री सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में जाकर कोवैक्सीन की पहली डोज ली। 57 वर्षीय भाजपा नेता को कोविड-19 की दूसरी खुराक अब एक मई को लगेगी।
असम के लोगों को कांग्रेस के महाझूठ से बचने की जरूरत है : मोदी
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी वेब में संक्रमण में मामलों में तेजी आयी है। लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अन्य जिलों की अपेक्षा कई गुना ज्यादा है।
सरकार के निर्देश पर आज से 45 वर्ष के अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया है।