Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यातायात की सुविधा के साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत : मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि वाह्य सहायतित परियोजनाओं के पूर्ण हो जाने से यातायात और अधिक सुगम हो जायेगा तथा प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर भी अनुकूल एवं सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

श्री मौर्य ने शुक्रवार को यहां वाह्य सहायतित परियोजनाओं के तहत विश्व बैंक एवं एशियन डेवलपमेन्ट बैंक से वित्त पोषित चालू परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वाह्य सहायतित परियोजनाओं के पूर्ण हो जाने से यातायात और अधिक सुगम हो जायेगा तथा प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर भी अनुकूल एवं सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

योगी सरकार का भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस का दावा, सिर्फ जनता को बहकाने का धोखा : अखिलेश

उन्होंने कहा कि विश्व बैंक से वित्त पोषित प्रथम चरण में निर्माणाधीन हमीरपुर-राठ मार्ग, गोला-शाहजहांपुर मार्ग और बदायुॅ-बिल्सी-बिजनौर मार्ग (कुल लम्बाई 211 किमी0) का काम निर्धारित समय से पूरा किया जाय।

उन्होंने कहा कि हमीरपुर-राठ मार्ग को जून 2021 तक तथा गोला-शाहजहांपुर और बदायुॅ-बिल्सी-बिजनौर मार्ग को नवम्बर 2021 तक अनिवार्य रूप से पूरा किया जाय।

पोप फ्रान्सिस बोले- स्वादिष्ट खाना और यौन सुख भगवान का अनुपम उपहार

गौरतलब है कि विश्व बैंक व एशियन डेवलपमेन्ट बैंक से वित्त पोषित परियोजनाओं में 70 प्रतिशत धनराशि विश्व बैंक/एशियन डेवलपमेन्ट बैंक के ऋण से तथा 30 प्रतिशत धनराशि प्रदेश सरकार द्वारा व्यय की जाती है। विश्व बैंक के साथ 3700 करोड़ रूपये का ऋण अनुबन्ध अक्टूबर 2019 में किया गया था। इस परियोजना में 3100 करोड़ रूपये राज्य मार्गों के उच्चीकरण के लिये रखा गया है, जिसमें चार कार्य प्रथम चरण में लिये गये हैं, जिनमें एक कार्य पूरा हो गया है तथा शेष तीन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है।

Exit mobile version