Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इटावा में बनेगा राज्य का पहला सोलर कोल्ड स्टोरेज

इटावा। यूपी के इटावा जिले में राज्य का पहला सोलर कोल्ड स्टोरेज स्थापित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी राजागणि आर ने मंगलवार को बताया कि मनरेगा, ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत स्तर से धन का खर्च करके सोलर कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। जिले के बसरेहर विकासखंड के अकबरपुर गांव में सोलर कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन ने जमीन का चिन्हीकरण कर लिया है। इस कोल्ड स्टोरेज की स्थापना पर करीब 15 से लेकर 20 लाख रुपये तक के खर्च आने का अनुमान है।

उन्होंने बताया कि सोलर कोल्ड स्टोरेज लगाने का यह पहला प्रयास उत्तर प्रदेश में पहली दफा किया गया है । जिसके लिए मनरेगा ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत स्तर से धन का खर्च किया जाएगा। सोलर कोल्ड स्टोरेज की स्थापना से उन किसानों को लाभ होगा जो अपने खेत से फल और सब्जी लेकर के शहर बेचने के लिए आते हैं, लेकिन यह फल और सब्जी माकूल व्यवस्थाएं ना होने के कारण उनकी फल और सब्जी खराब हो जाती है, जिससे किसानों का बड़ा नुकसान होता है, लेकिन जैसे ही कोल्ड स्टोरेज की स्थापना हो जाएगी। तो किसान लोग मामूली सी रकम खर्च करके अपनी फल और सब्जी को इस स्टोर में रख कर के दूरस्थ रख सकते हैं। खुले बाजार में उनकी बिक्री करके धन का अर्जन भी कर सकते हैं।

इस कोल्ड स्टोर के बन जाने से स्थानीय किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा । पहले सब्जी और फल की पैदावार करने वाले किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। फल और सब्जी को खेत से तोड़ने के बाद उसी दिन बाजार में बेचना पड़ता है। यदि किसी कारण बस किसान अपनी फसल को नहीं बेच पाता है। तो वह अगले दिन खराब हो जाती है। किसानों की इसी समस्या को देखते हुए सीडीओ ने इटावा जिले में सोलर कोल्ड स्टोरेज बनाने का प्रस्ताव बनाया ।

Exit mobile version