बिहार में राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह स्टेशन मास्टर ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि न्यू चित्रगुप्त नगर निवासी स्टेशन मास्टर अतुल लाल (50) का पत्नी तुलिका कुमारी (42) के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इसके बाद अतुल लाल ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और अपार्टमेंट की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक अतुल लाल पटना जंक्शन पर कार्यरत थे।
लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को बड़ी राहत, तीस हजारी कोर्ट से मिली जमानत
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा जा रहा है।