उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर नगर स्थित सर्किट हाउस में ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति की स्थापना का निर्णय लिया है।
सरकार के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस कार्य के लिये 37.35 लाख रुपए की राशि मंजूर की गयी है।
इसके अन्तर्गत मूर्ति की स्थापना का कार्य, मूर्ति स्थापना के लिए प्लेटफॉर्म के निर्माण का कार्य, एसएस रेलिंग आदि का कार्य तथा अन्य कार्य शामिल हैं।
प्रदेश सरकार ने साढ़े चार वर्षों में शहरीकरण की दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्य किए : योगी
गौरतलब है कि कानपुर के डीएवी कालेज में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शिक्षा ग्रहण की थी। इस नाते उनका औद्योगिक नगरी से खासा लगाव रहा था।