नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा है कि तीन दिन तक शहर में रहने से इन्फेक्शन हो सकता है।
दिल्ली और मुंबई के प्रदूषण के स्तर के कारण रेड जोन में होने की जानकारी देते हुए गडकरी ने कहा कि आने वाले वक्त में वायु और जल प्रदूषण के संबंध में बहुत काम किए जाने की जरूरत है।
धार्मिक जुलूस में DJ सेट में दौड़ा 11000 KV का करंट, दो लोगों की दर्दनाक मौत
एजेंसी के मुताबिक, नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा, “दिल्ली में प्रदूषण बहुत ज्यादा है, अगर आप तीन दिन तक दिल्ली में रहेंगे तो आपको कोई न कोई संक्रमण हो ही जाएगा। एक मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली का प्रदूषण एक नागरिक की औसत जिंदगी को 10 साल कम कर रहा है।”