Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे स्टेफानोस सिटसिपास, रचा इतिहास

Stefanos Tsitsipas reaches final of French Open, creates history

Stefanos Tsitsipas reaches final of French Open, creates history

ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास (Stefanos Tsitsipas) शुक्रवार को फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच गए। बता दे सिटसिपास ने सेमीफाइनल में एलेक्सजैंडर ज्वेरेव के खिलाफ पांच सेट तक चले मैच में जीत दर्ज कर ग्रैंडस्लैम में पहली बार फाइनल में जगह बनाई। कोर्ट फिलिप चाट्रियर पर साढ़े तीन घंटे से ज्यादा समय तक चले मुकाबले में सिटसिपास ने ज्वेरेव को 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3 से शिकस्त दी।

बता दे अब रविवार को सिटसिपास का सामना 13 बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन नडाल और शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। दोपहर को आसमान में बादल छाये हुए थे और सिटसिपास ने अपने मजबूत रिटर्न के साथ छठी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव की लगातार सहज गलतियों की वजह से सेमीफाइनल के अंत में जीत हासिल की।

नागिन फेम पर्ल वी पुरी की कोर्ट ने दूसरी बार जमानत याचिका की खारिज

सिटसिपास ग्रैंड स्लैम के एकल फाइनल में पहुंचने वाले ग्रीस के पहले खिलाड़ी हैं। सिटसिपास टॉप 10 रैंकिंग में सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं। सिटसिपास ने अबतक सभी ग्रैंड स्लैम में अपना दमदार खेल दिखाया है। पिछले साल वो फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। इस साल वो दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे। हालांकि इस बार सिटसिपास अपना बेस्ट प्रदर्शन कर फ्रेंच ओपन जीतना चाहेंगे।

 

 

Exit mobile version