Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सौतेली बहन ने की थी मासूम हिमांशी हत्या, गुमराह करने को चस्पा किया था पत्र

murdered of missing girl

murdered of missing girl

उत्तर प्रदेश के फीरोजाबाद के शिकोहाबाद में हिमांशी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी मृतका की सौतेली बड़ी बहन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बालिका की हत्या गला घोंटकर बताई गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपये की धनराशि देकर पुरस्कृत किया है।

बता दें कि मंगलवार सुबह नगला सैंदलाल में एक पांच वर्षीय बालिका के अचानक लापता हो गई। इसकी तलाश की गई लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। संदेह पर उसकी सौतेली बड़ी बहन सुनीता पुत्री रामभरोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पहले तो सुनीता पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। पुलिस ने मृतका की सौतेली बहन की निशानदेही पर उसके द्वारा बताए स्थान से तालाब में से शव निकाल लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बालिका की मौत गला घोंटने से होना बताया गया है।

नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना तेजिंदर समेत पांच लोग गिरफ्तार

पुलिस का संदेह सही निकला और आरोपी सौतेली बहन सुनीता को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्यारोपी सुनीता ने परिवार, पुलिस और ग्रामीणों को गुमराह करने के लिए दरवाजे के बाहर एक पत्र चस्पा किया था लेकिन इस बारे में भी पुलिस ने पता कर लिया था।

लापता छात्रा का शव तालाब में मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया था। बुधवार को जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो नगला सैंदलाल में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस की मौजूदगी में बालिका को दफनाया। हिमांशी (5) पुत्री राम भरोसी मंगलवार सुबह लापता हो गई थी। इस दौरान मृतका की मां सोमवती और अन्य भाई-बहनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

Exit mobile version