Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्टीव स्मिथ- किस रणनीति पर अमल करके सिडनी वनडे में जड़ा शतक

सिडनी| ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में शतक जड़कर ‘खोई लय’ हासिल कर ली, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उन पर ज्यादा दबाव नहीं था। स्मिथ ने पहले वनडे में 66 गेंद में 105 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 66 रन से जीता।

उन्होंने कहा, ”मैंने फिर से लय हासिल कर ली। आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने इतनी अच्छी शुरुआत दी थी कि मैं खुलकर खेल सका। उन्होंने कहा, ”मैंने चुन लिया था कि किन गेंदबाजों को कहां मारना है। मैंने अपनी ताकत के अनुसार अच्छे शॉट्स खेले।”

सरकार ने कैब कंपनियों पर लगाई लगाम, अधिकतम किराये की सीमा तय

स्मिथ ने कहा, ”मुझ पर ज्यादा दबाव नहीं था जैसा पहले हुआ करता था। इससे पहले जब मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है तो टीम संकट में होती थी और मुझ पर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी होती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं था।” उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले मैचों में भी वह यह लय बरकरार रख सकेंगे।

Exit mobile version