Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्टीव स्मिथ ने बीच में छोड़ा ट्रेनिंग सेशन

Steve Smith

स्‍टीव स्मिथ

नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। दोनों ही टीमें खिलाड़ियों की चोट से काफी परेशान हैं।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पहले ही ग्रोइन इंजरी के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं और अब स्टीव स्मिथ के भी इंजरी की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मिथ ट्रेनिंग सेशन बीच में ही छोड़कर चले गए क्योंकि उनकी पीठ में दिक्कत हो रही थी।

घर के सामने पीडबल्यूडी कर्मचारी को बदमाशों ने मारी गोली, कॉलोनी में मचा हड़कंप

मंगलवार को स्मिथ 10 मिनट के ट्रेनिंग सेशन के बाद ही वापस लौट गए। ऐसे में अब उनके पहले टेस्ट में खेलने को लेकर सस्पेंस बन गया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे इंटरनैशनल सीरीज में 2-1 हराया था और स्मिथ मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे। स्मिथ ने पहले दोनों वनडे मैचों में सेंचुरी ठोकी थी।

टी20 इंटरनैशनल सीरीज में हालांकि स्मिथ कुछ खास नहीं कर सके थे। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो स्मिथ को मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है। भारत के खिलाफ स्मिथ का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

Exit mobile version