Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्टीव स्मिथ : डेविड वॉर्नर के नहीं होने से क्या फर्क पड़ेगा ऑस्ट्रेलियाई टीम पर

Steve Smith IPL

स्टीव स्मिथ आईपीएल

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को एडीलेड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में चोटिल डेविड वॉर्नर की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की गहराई की कड़ी परीक्षा होगी। वाॅर्नर और विल पुकोवस्की की चोटों के कारण ऑस्ट्रेलिया को नये सिरे से टीम संयोजन तलाशना होगा।

झांसी का फरार 25 हजार का इनामी बदमाश को एसटीएफ़ ने लखनऊ से दबोचा

स्मिथ ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी की गहराई की परीक्षा होनी तय है। वॉर्नर नहीं है और कुछ नये खिलाड़ी आयेंगे। इससे पता चलेगा कि भारत जैसी अच्छी टीम के सामने हम कहां ठहरते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘पिछली बार उन्होंने हमें हराया था। उनकी टीम बहुत अच्छी है और यह श्रृंखला शानदार होगी। हमारे लिये जो भी शीर्षक्रम में खेलेगा, उसे अपना काम बखूबी करना है।’

स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को शानदार बताते हुए कहा कि ईशांत शर्मा के बिना यह हालांकि सबसे मजबूत आक्रमण नहीं है। ईशांत चोट के कारण टेस्ट श्रृंखला से बाहर हैं। स्मिथ ने कहा, ‘भारत के पास अच्छे अनुभवी गेंदबाज हैं। मोहम्मद शमी ने काफी क्रिकेट खेलना है और जसप्रीत बुमराह ने भी। स्पिन में अश्विन, जडेजा और कुलदीप के पास काफी अनुभव है।

Exit mobile version