Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीरीज शुरू होने से पहले स्टीव स्मिथ का माइंड गेम

Steve Smith IPL

स्टीव स्मिथ आईपीएल

सिडनी| ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने लय हासिल कर ली है और भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ ढेरों रन बटोरने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज के आगाज के साथ ही टीम इंडिया कोविड-19 ब्रेक के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रही है।

वनडे इंटरनैशनल सीरीज का पहला मैच 27 नवंबर को खेला जाना है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले स्मिथ 14 मैचों मे सिर्फ 311 रन बना पाए और ज्यादातर मैचों में वह जूझते नजर आए। स्मिथ ने हालांकि कहा है कि उन्होंने अब लय हासिल कर ली है और अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा पहले दो टेस्ट मैच से बाहर, श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका

स्मिथ ने कहा, ‘मैं आईपीएल के दौरान अपनी बल्लेबाजी को लेकर काफी निराश था। मेरे लेवल के हिसाब से मेरे प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी। मैंने कुछ अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी।’ उन्होंने कहा, ‘जो लोग मुझे अच्छी तरह जानते हैं पिछले कुछ दिनों में वह कह रहे हैं कि मैंने लय हासिल कर ली है और मैं इसे लेकर एक्साइटेड हूं। इसलिए मैंने नेट पर और अधिक प्रैक्टिस का प्लान बनाया है और कुछ दिनों में इसका असर दिखेगा।’

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को तीन वनडे इंटरनैशनल, इतने ही टी20 इंटरनैशनल और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से होगी जबकि टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से खेली जाएगी। यह पूछने पर कि उन्हें कब लगा कि उन्होंने लय वापस हासिल कर ली है, स्मिथ ने कहा, ‘यह इस अहसास से जुड़ा है कि मेरे हाथ किस तरह काम कर रहे हैं। इसके बारे में बताना मुश्किल है लेकिन शायद दो दिन पहले तक मैं ऐसा महसूस नहीं कर रहा था।’

Exit mobile version