उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने झांसी से फरार चल रहे एक इनामी बदमाश को लखनऊ के चिनहट इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झांसी जिले से वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश मनोज कुमार को कल देर रात करीब सवा दस बजे लखनऊ के चिनहट इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मूल रुप से बरेली जिले के फतेहपुर पश्चिमी मीरगंज का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक लाख चालीस हजार रूपये नकद ,एटीएम कार्ड और मोबाइल बरामद किया। यह बदमाश काफी समय से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को लगाया गया था। कल रात सूचना मिली कि झांसी में दर्ज मामले में फरार चल रहा इनामी अपराधी मनोज कुमार लखनऊ के चिनहट इलाके में देवा मार्ग पर एक बैंक के पास खड़ा है।
मंगलेश डबराल : पत्रकारिता और साहित्य के बीच अहम कड़ी टूटी
इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने उसे दबोच लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश वर्ष 2018 में झांसी जिले के एरच थाने में दर्ज मामले में वांछित चल रहा था,जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए यह बदमाश छुप-छुपाकर, अलग-अलग कम्पनियों में अपनी असली पहचान छिपा कर कार्य कर रहा था। यह बदमाश मै. माॅर्डन ट्रान्सफारमन कम्पनी द्वारा विद्युत केबिल डलवाने व सब स्टेशन बनवाने का काम करता था, उसका झांसी और कानपुर आना जाना लगा रहता था।
स्मार्ट मीटर मामले में एसटीएफ़ ने सौपी जांच रिपोर्ट, कई चौकने वाले हुए खुलासे
वर्तमान में वह सत्य साई बिल्डर कम्पनी के यहाॅ पर विद्युत केबिल डलवाने व स्टेशन बनवाने का कार्य फैजाबाद(अयोध्या) और अम्बेडकरनगर मे कर रहा था। कम्पनी के कार्य के लिए वह लखनऊ आया था और पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।