Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लेखपाल परीक्षा में STF की कार्रवाई, अलग-अलग जिलों से दबोचे 21 सॉल्वर

solver arrested

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रविवार सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा (Lekhpal Exam) में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर अलग-अलग जिलों में 21 सॉल्वर गिरफ्तार (Solvers Arrested) किए हैं।

एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ ने संदीप कुमार पुत्र सोनपाल जिसवारा पट्टी छपरौली बागपत और उसके स्थान पर परीक्षा देने वाले सॉल्वर मोहित पुत्र सूबे सिंह पट्टी कल्याणपुर सोनीपत, स्वरूप देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज मझोला मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है।

एसटीएफ की टीम ने लखनऊ में परीक्षा केन्द्र एजल कारमल इण्टर कालेज, सनेही नगर ताड़ीखाना थाना मड़ियांव, लखनऊ से अभ्यर्थी रूपेश कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी रामजानकी नगर थाना चिरूवाताल, गोरखपुर के स्थान पर साल्वर राजू कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी सैदाबाजार थाना कदम कुआ, पटना को परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया।

परीक्षा केन्द्र बाल निकुन्ज गर्ल्स एकेडमी, बेलीगारद, सेक्टर-पी, अलीगंज, लखनऊ से अभ्यर्थी अमित यादव पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी सिंहासनपुर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर के स्थान पर साल्वर संजय कुमार यादव पुत्र बल्देव यादव निवासी संदरपुर थाना बहादुर जनपद पटना (बिहार) को परीक्षा देते गिरफ्तार किया है।

CAT 2022 एग्जाम की डेट घोषित, जानें कब से जारी होंगे एप्लीकेशन फॉर्म

अभियुक्त नरेन्द्र कुमार पटेल पुत्र लालजी पटेल निवासी कटसा थाना बहरिया, फूलपुर, प्रयागराज एवं संदीप पटेल पुत्र राधेश्याम पटेल निवासी नया नगर कालोनी, झूसी, प्रयागराज पूछताछ करने पर निम्न लोगों को जो ब्लूटूथ के माध्यम से परीक्षा के शामिल हुए हैं, को सूचना देकर गिरफ्तार कराया गया।

एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी टीम ने परीक्षा केन्द्र आर्य कन्या पीजी कॉलेज, चेतगंज वाराणसी से अभ्यर्थी कृष्णा यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी जय नगर थाना बासडीह जनपद बलिया के स्थान पर साल्वर राज नाराययण यादव पुत्र स्वर्गीय सूर्यनाथ यादव निवासी ग्राम कमसीपुर थाना रसड़ा बलिया को परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया। परीक्षा केन्द्र उदय प्रताप इण्टर कॉलेज ब्लाक बी भोजूबीर वाराणसी से पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम रामगढ़ थाना चुनार जनपद मिर्जापुर को ब्लूटूथ डिवाइस व कान में लगे माईक सहित गिरफ्तार किया गया।

STF ने 3 चीनी नागरिक चढ़े STF के हत्थे, फर्जी कंपनी बनाकर की करोड़ों की हेराफेरी

एसटीएफ फील्ड इकाई, बरेली टीम ने परीक्षा केन्द्र राजकीय बालिका इण्टर कालेज, बिहारीपुर सिविल लाइन, निकट होलिका मन्दिर जनपद बरेली से अभ्यर्थी रिन्कू पुत्र ज्ञानी सिंह निवासी खुशहालपुर, रामपुर के स्थान पर साल्वर राजीव कुमार पुत्र मधुसूदन पासवान निवासी ग्राम राजोपुर वार्ड-7 ताजनीपुर नालन्दा (बिहार) परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version