Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जहरीली शराब मामले में वांछित 25 हजार का इनामी आरोपी को STF ने किया गिरफ्तार

Poisonous liquor accused arrested

Poisonous liquor accused arrested

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आजमगढ़ और अम्बेडकरनगर जिले में जहरीली शराब पीने से हुई 35 लोगों की मृत्यु के मुकदमों के वांछित 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को आज फूलपुर इलाके के माहुल तिराहा से गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों आजमगढ़ व अम्बेडकरनगर में जहरीली शराब से हुई 35 लाेगों की मौत के मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी किशन यादव उर्फ कृष्णा यादव को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

उन्होंने बताया कि सूचना पर एसटीएफ ने आज तड़के करीब चार बजे फूलपुर इलाके में माहुल तिराहा से इनामी आरोपी किशन यादव को गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ अम्बेडकरनगर जिले के विभिन्न थानों में कई अभियोग पंजीकृत हुए थे।

शबाना आज़मी को महंगा पड़ा ऑनलाइन शराब मंगवाना, हुईं ठगी का शिकार

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह आजमगढ़ के रणजीत यादव के साथ मिलकर स्प्रिट एवं शीरे से मिलावटी शराब तैयार कराता था। शराब बनाने के बाद बोतलों पर विभिन्न ब्राण्ड के रैपर व ढ़क्कन लगाकर शराब के ठेकों से व चोरी छिपे अन्य ठिकानों से भी बिक्री की जाती है। जिस शराब को पीने के बाद लोगों की मृत्यु हुई वह पावर हाउस ब्राण्ड की शराब भी और इन्ही के ठेके से बेची गयी थी ।

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को थाना फूलपुर में दाखिल करा दिया। अग्रिम विधिक कार्रवाई थाना पवई, दीदारगंज, फूलपुर आजमगढ़ एवं थाना जैतपुर, अम्बेडकरनगर द्वारा की जायेगी।

Exit mobile version