नोएडा। STF ने शनिवार को तीन चीनी नागरिकों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। तीनों 12 फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए की हेराफेरी से जुड़े हुए हैं। माना जा रहा है कि इन कंपनियों के नाम पर पैसा हवाला कारोबार के जरिए चीन भेजा जा रहा था। फिलहाल STF तीनों से पूछताछ कर रही है।
STF के ASP राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए तीनों चीनी नागरिक जिआंगशी, युआन और शंघाई के रहने वाले हैं। फिलहाल तीनों युवक नोएडा के सेक्टर-93बी में रह रहे थे। इनमें से दो का वीजा एक्सपायर हो चुका है। एक व्यक्ति के पास भारत का आधार और पेन कार्ड पाया गया है।
मौत की झपकी! बस और कार में भीषण टक्कर, 4 कांवड़ियों की मौत
उधर, सूत्रों ने बताया कि तीनों नागरिकों का मामला एक ऐसी कार से जुड़ा हुआ है, जिस पर दिल्ली के चीनी दूतावास का नंबर लिखा हुआ था। यानी एक नंबर की दो कार चल रही थीं। हालांकि इस मुद्दे पर STF या पुलिस के अधिकारी अभी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं।