Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

50 हजार का इनामी अपने दो साथियों संग चढ़ा STF के हत्थे

arrested

arrested

लखनऊ। यूपी एसटीएफ (STF) ने राजधानी के लखनऊ के कैसरबाग से तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार (arrested)  किया। इनकी पहचान 50 हजार रुपये के इनामी और उसके दो सहयोगियों के रूप में हुई है।

एसटीएफ के अधिकारी ने बताया कि जनपद सुल्तानपुर के थाना जयसिंहपुर में लूट की घटना हुई थी। उसके खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा एसटीएफ लगी थी। एक सूचना के आधार पर एसटीएफ लखनऊ इकाई की टीम ने कैसरबाग से तीन बदमाशों को दबोचा।

STF और पुलिस से मुठभेड़ में ढेर हुआ 50 हजार का इनामी बदमाश

बदमाशों की पहचान 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश आदर्श कुमार पाण्डेय और उसके दो साथी शिवम यादव, शुभम यादव के रूप में हुई है।

आदर्श शातिर किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ सुल्तानपुर समेत आसपास के जिलों में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश में थी। अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version