Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुल्तानपुर लूट में 50 हजार इनामी लुटेरे को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

robber arrested

robber arrested

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने तीन लाख रूपये की लूट की घटना में वांछित चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी लुटेरे को आज सुलतानपुर कोतवाली इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त 2020 में सुलतानपुर कोतवाली इलाके में अमहट में ब्रिज पर तारिक हासिमी ,आसिफ,राजेन्द्र तिवारी व सहुब के साथ मिलकर तीन लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में कोतवाली नगर में मामला दर्ज किया गया था। इस घटना में अन्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये थे जबकि गोलू उर्फ अफरोज फरार चल रहा था। इस की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनामी घोषित कर रखा था।

सर्राफ से करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी की जमानत खारिज, भेजा जेल

उन्होंने बताया कि बताया कि कोतवाली देहात इलाके का बजूपुर निवासी गोलू लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को लगाया गया था। आज सूचना मिली कि कोतवाली नगर की लूट की घटना में वांछित इनामी अपराधी गोलू उर्फ अफरोज टेडुई मोड़ से कादीपुर रोड पर लगभग 150 मीटर की दूरी पर खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है। इस सूचना पर एसटीएफ के निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक टीम बताये गये स्थान पर पहुंची और करीब साढ़े 12 बजे उसे दबोच लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ पर गिरफ्तार लुटेरे ने बताया कि वह फरारी के दौरान गुजरात में सूरत रेलवे स्टेशन के पास पाटिल चाल में सलारपुर के सोनू के साथ किराये के कमरे में रहता था तथा जीन्स व पैण्ट आदि बेंचता था। इसके अतिरिक्त पयागीपुर मेें रानू, गोलू, निहाल, संदीप, सुभम तिवारी के साथ लूट की थी।

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में बलात्कारी को उम्रकैद की सजा, एक लाख का जुर्माना

गिरफ्तार गोलू उर्फ अफरोज के विरूद्ध पांच मामले दर्ज होना प्रकाश में आया है। गिरफ्तार आरोपी को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए कोतवाली नगर सुलतानपुर में दाखिल कर दिया गया है ।

Exit mobile version