लखनऊ। यूपी एसटीएफ (STF) ने हरदोई से मंगलवार को एक दशक से गौवंश की तस्करी में लिप्त शातिर अपराधी को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
एसटीएफ टीम ने एक सूचना के आधार पर हरदोई जनपद के संडीला थाना क्षेत्र के उन्नाव बस अड्डा तिराहे के पास से एक अपराधी को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान लखनऊ के अमीनाबाद चिकमंडी निवासी फहीम के रूप में हुई है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि पूर्व में गौवंश की तस्करी में अपने बड़े भाई का सहयोग करता है। जब उसका भाई जेल गया तो वह स्वयं अपने कई साथियों के साथ मिलकर गौवंश की तस्करी करने लगा।
ज्यादा पैसा कमाने के लिए उसने इस व्यवसाय को अन्य सीमावर्ती जिलों में भी विकसित करने की योजना में था कि इससे पहले वह एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अपराधी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई संबंधित थाना पुलिस की ओर से की जा रही है।