Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

STF के हत्थे चढ़े पांच गांजा तस्कर

Arrested

ganja smugglers arrested

आगरा। एसटीएफ (UP STF) की टीम ने आगरा के मालपुरा से पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। तस्करों के पास से लगभग 110 किलोग्राम गांजा, एक लक्जरी कार और कैंटर बरामद हुआ है। पांचों तस्करों (Ganja Smugglers) को गिरफ्त में लेकर पूछताछ में एसटीएफ जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, एसटीएफ की टीम को मंगलवार तड़के सूचना के आधार पर मालपुरा के गांव के पास ग्वलियर हाईवे पुल के नीचे कुछ कार सवार युवकों के गांजे की खेप लेने का इंतजार कर रहे थे।

सूचना पर एसटीएफ की टीम ग्वालियर हाईवे पहुंचकर गांजा तस्करों को दबोचने का जाल बिछाया। इस बीच एक कैंटर वहां आया और उसमें सवार कुछ युवक कैंटर से गांजे को हाईवे पुल के नीचे खड़ी कार में डालने लगे। यह देख टीम ने उन पर हमला बोल दिया और पांच गांजा तस्करों को पकड़ लिया। पकडे गए गांजा तस्करों की पहचान आवास विकास कालोनी निवासी चंद्रमोहन, खंदौली के मलखान उर्फ चीकू, विजेंद्र, सत्यदेव उर्फ भगत सिंह और बुलंदशहर निवासी वीरेंद्र के रूप में की गयी हैं।

पकड़े गए तस्करों को टीम थाने लेकर आयी है और उनसे पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे गांजे की सप्लाई आगरा में करते हैं। गिरफ्तार गांजा तस्करों के पास से एसटीएफ की टीम को 110 किलोग्राम गांजा, एक लक्ज़री कार और कैंटर बरामद हुआ है। टीम अब उनसे और अधिक जानकारी लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।

Exit mobile version