बागपत। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ मेरठ इकाई ने रविवार को जनपद बागपत के थाना सिंघावली अहिर क्षेत्र से शराब का अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है। यह अन्तरराज्यीय गिरोह के सक्रिय सदस्य है।
विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही शराब के अवैध कारोबार का सिलसिला एक बार फिर तेजी से फलने-फूलने लगा। इन तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एसटीएफ मेरठ इकाई ने अहिर क्षेत्र से अन्तरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को दबोचा है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त बागपत के चांदीनगर निवासी पवन कुमार, गाजियाबाद निवासी सचिन यादव, हरियाणा निवासी उधम सिंह, दीपक और अमित हैं।
अगले महीने से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर
अभियुक्तों के पास से एक ट्रक, कार उसमे लदे 75 कट्टै जीरे की भुस्सी व मुरमुरे जिसके नीचे से 820 पेटी शराब कुल 9840 बोतल मिली है। शराब को जब्त करते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए अभियुक्तों को संबंधित थाने के पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।