लखनऊ। उप्र एसटीएफ (STF) और थाना अमरोहा पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को 15 हजार के ईनामी बदमाश (prize crook) को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त जनपद अमरोहा से वर्ष 2017 से फरार चल रहा था।
पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लाल प्रताप सिंह ने बताया कि आलमबाग बस स्टैण्ड के पास से कुशीनगर जनपद के नरायणपुर निवासी रिजवान को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि वह पुलिस से छिपकर लखनऊ, दिल्ली, जम्मू कश्मीर जैसे जगहों पर रह रहा था। यहां पर भी वह युवक-युवतियों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का प्रयास कर रहा था।
वर्ष 2017 में उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर आरती एवं उसके भाई रोहित से रेलवे में टीटीई की नौकरी लगवाने के नाम पर 09 लाख रूपये की ठगी किया था। पीड़ित आरती ने उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त अमरोहा थाने से वांछित चल रहा था, उस पर 15 हजार रुपये का इनाम था। गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना आलमबाग के सुपुर्द किया गया है।