Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सवा करोड़ के गांजे के साथ छह तस्करों को एसटीएफ़ ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को शुक्रवार शाम गौतमबुद्धनगर की सूरजपुर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 251 किलो 600 ग्राम गांजा बरादमद किया,जिसकी कीमत लगभग सवा करोड़ रूपये आंकी गई है।

एसटीएफ प्रवक्ता ने आज शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की नोएडा इकाई को सूचना मिली कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य लखनऊ से गांजा की खेप लेकर गौतमबुद्धनगर जिले के सूरजपुर इलाके में आने वाले हैं, जो बाद में गांजे के पैकेटों को दूसरी गाड़ी में रखकर कहीं ले जाकर सप्लाई करने की फिराक में हैं। इस सूचना पर तत्काल एसटीएफ नोएडा टीम ने सूरजपुर पुलिस को साथ लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गये स्थान एनटीपीसी पुस्ता रोड़ पर पहुंचकर वाहनों पर सवार छह तस्करों को शाम करीब पौने छह बजे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 251 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों को गाजियाबाद निवासी फिरोज खान ,सोनीपत हरियाणा निवासी अमित, साेनू और सचिन कुमार के अलावा बांदा निवासी जितेन्द्र कुमार सविता , महेश यादव को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से गांजे के अलावा दो वाहन , तीन मोबाइल फोन और अन्य कागजात आदि बरामद किए।

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार फिरोज खान ने पूछताछ पर बताया कि वह साहिबाबाद सब्जी मण्डी में सब्जी बेचने का कार्य करता था। उसकी मौसी का लड़का बांदा निवासी सद्दीक उर्फ गुडडू पिछले कई साल से गांजा की तस्करी कर रहा था और तस्करी के आरोप में वह इस समय छत्तीसगढ़ जेल में बन्द है और वह उसके पास आता-जाता था। लगभग छह साल पहले अपनी मौसी के लड़के एवं उसके गांव के पास के रहने वाले जितेन्द्र कुमार सविता के साथ पहली बार विशाखापटटनम, आन्ध्र प्रदेश में अवैध गांजा लेने गया था, जिसमें से कुछ माल गाजियाबाद लाकर बेचा था, जिसमें अच्छा फायदा हुआ था।

उन्होंने बताया कि उसके बाद से फिरोज खुद भी उड़ीसा एवं आन्ध्र प्रदेश से 2000 से 2500 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से गांजा खरीदकर दिल्ली एनसीआर में इसका धंधा करने लगा। कुछ साल पहले आन्ध्र प्रदश में ही अमित से उसकी मुलाकात हुई थी और तभी से आपस में सम्पर्क में हैं एवं कई बार एक साथ जाकर गांजा की खेप लाकर एनसीआर में सप्लाई कर चुके हैं। वर्तमान में प्रमोद कुमार उर्फ ठाकुर के साथ मिलकर गांजा की तस्करी झारखण्ड व उड़ीसा बार्डर से कर रहे हैं तथा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई कर रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए सुरजपुर थाने में दाखिल करा दिया गया है।

Exit mobile version