मेरठ। एसटीएफ (UP STF) ने कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खिर्वा फ्लाईओवर के पास से डेढ़ किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (Smuggler Arrested) किया है। एसटीएफ उससे पूछताछ करके पूरे गिरोह की तलाश में जुटी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) द्वारा नशे के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश के बाद तस्करों के खिलाु कार्रवाई तेज हो गई है। एसटीएफ मेरठ यूनिट के एएसपी बृजेश सिंह ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
बुधवार की देर रात एसटीएफ (UP STF) की टीम ने कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खिर्वा रोड पर बने एनएच-58 फ्लाईओवर के पास से नशे के एक तस्कर को गिरफ्तार किया। एसटीएम को सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा अफीम लाई जा रही है। इस पर एसटीएफ के उप निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाया। एसटीएफ को खिर्वा फ्लाईओवर के पास एक स्प्लेंडर बाइक पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया।
गाजीपुर नाव हादसा: मृतकों की संख्या हुई छह, बच्ची की तलाश जारी
एसटीएफ (UP STF) ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। उसके पास से डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई। इस अफीम की बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। तस्कर की पहचान फिरासत अली निवासी रहरा बाईपास हसनपुर जिला अमरोहा के रूप में हुई।
उसके खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को उससे पूछताछ की और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी है। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि गुरुवार को तस्कर को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।