Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अपहरण के मामले फरार इनामी बदमाश को STF ने हरिद्वार से किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गाजियाबाद के इन्दिरा पुरम इलाके से अपहरण के मामले में सात साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को उत्तराखण्ड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि सम्भल जिले के गुन्नौर इलाके के पूसावली निवासी बालिस्टर के खिलाफ गाजियाबाद के इन्दिरापुरम थाने में 2014 में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। यह अपराधी तभी से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को लगाया गया था। एसटीएफ बरेली की फील्ड इकाई ने 07 साल से फरार चल रहे इस बदमाश को गुरुवार शाम उत्तराखण्ड के रानीपुर इलाके में शिवालिक नगर टी कलस्टर के सामने ग्राउन्ड से गिरफ्तार किया गया ।

उन्होंने बताया पूछताछ पर अभियुक्त बालिस्टर ने बताया कि 24.05.2014 को लोक बिहार कालोनी से मदन पाल यादव के छह वर्षीय पुत्र राजू का फिरौती के लिए अपहरण इसके भाई अरविन्द उर्फ नेता और उसी गाॅव के सत्यवीर व भाई के साढू पप्पू गुर्जर जो भिन्ड मघ्य प्रदेश के हैं।

आजम खान व उनके पुत्र की बढ़ी मुश्किलें, दो पेन कार्ड मामले में तय हुए आरोप

तीनों लोग अपहरण कर राजू को मेरे रिश्तेदार राजीव के घर ग्राम-रसूलपुर थाना-जरीफनगर बदायुॅ ले आये और मैं भी उस बच्चे की सुरक्षा में उनके घर पर मौजूद था और बदायुॅ पुलिस ने दबिश देकर 30.05.2014 को अपहृत बच्चे राजू को बरामद कर लिया था। उस दौरान बालिस्टर और उसका भाई पप्पू मौके से भाग गये थे जो बाद में पुलिस द्वारा पकड लिये गये।

प्रवक्ता ने बताया कि फरारी के दौरान यह बदमाश दिल्ली, हरियाणा में मजदूरी कर रहा था और भाई के छूटने के बाद हम यह 04-05 माह से हरिद्वार में रहकर मजदूरी कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी को आज जेल भेज दिया।

Exit mobile version