Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा पच्चीस हजार का ईनामी बदमाश

प्रयागराज। एसटीएफ (STF) के प्रयागराज फील्ड इकाई ने विधान सभा मतदान के दौरान हुई हत्या मामले के पच्चीस हजार ईनामी अपराधी को रेलवे स्टेशन के समीप से शुक्रवार दोपहर बाद गिरफ्तार (Arrested) किया। टीम ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन एवं 520 रूपया नगद बरामद किया है।

उक्त जानकारी देते हुए एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश करेली थाना क्षेत्र के पुरा मनोहरदास अकबरपुर निवासी अनीस पुत्र जुम्मन उर्फ जफीर अहमद है।

गौरतलब है कि 27 फरवरी को विधानसभा मतदान के ही दिन करेली में अर्जुन कोल की बम मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सम्बन्ध में उसके खिलाफ 302, 120बी, 34 भारतीय दण्ड विधान व 7 सीएलए एक्ट व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान उसका नाम प्रकाश में आया। जिसके बाद से वह फरार था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने उसकी गिरफ्तारी के लिए पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया था।

लखनऊ पुलिस का कारनामा! STF बताकर युवक को किया अगवा, दो सिपाही गिरफ्तार

फरार एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएं कारित करने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एस.टी.एफ. की विभिन्न इकाईयों एवं टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। निर्देश के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीमें सक्रिय थी।

इसी दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि थाना करैली बम काण्ड का पच्चीस हजार का ईनामी अभियुक्त लूकरगंज के रास्ते होते हुए रेलवे स्टेशन की तरफ आ रहा है। वह कहीं बाहर भागने की फिराक में है। टीम के उपनिरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय, अनिल कुमार सिंह समेत पूरी टीम ने डीएसए ग्राउण्ड के पास से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ करेली थाने में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version