Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हेलो राइड के जनरल मैनेजर को STF ने किया गिरफ्तार, 100 करोड़ की ठगी का आरोप

helo ride gm arrested

helo ride gm arrested

उत्तर प्रदेश एसटीएफ को शनिवार को बड़ी सफलता मिली। एसटीएफ ने लखनऊ से हेलो राइड कंपनी के जनरल मैनेजर को गिरफ्तार किया है। हेलो राइड के जनरल मैनेजर राजेश पांडे पर फर्जी कंपनी बनाकर निवेशकों से ठगी करने का आरोप है। राजेश पांडे पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

एसटीएफ ने लखनऊ के विभूति खंड इलाके से हेलो राइड के जनरल मैनेजर राजेश पांडे को गिरफ्तार किया। राजेश ने बाइक बोट की तरह लखनऊ और कानपुर में हेलो राइड के नाम से कंपनी बनाकर लोगों से साथ ठगी की।

100 करोड़ रुपए लेकर फरार हुई कंपनी

कंपनी ने लोगों से 61000 जमा करके एक साल तक हर महीने 9582 रुपए देने का वादा किया था। कंपनी के इसी झांसे में आकर निवेशकों ने कंपनी में करोड़ों रु का निवेश किया।

मैच के दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा स्टेडियम, महिला दर्शक समेत तीन घायल

आरोप है कि कंपनी 100 करोड़ रु जमाकर फरार हुई है। हेलो राइड के खिलाफ लखनऊ के विभूति खंड थाने में ही 25 केस दर्ज हैं। अभी पुलिस कंपनी के मालिक निखिल कुशवाहा, अभय कुशवाहा, नीलम वर्मा, आजम सिद्दीकी की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version