Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवक की हत्या के प्रयास में फरार इनामी पिता-पुत्र को STF ने किया गिरफ्तार

जनपद आगरा में बीते दिनों ठेकेदारी के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या के प्रयास में यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। इन पर 15-15 हजार रुपये के इनाम घोषित था।

अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के अनिल सिंह सिसौदिया ने बताया कि गोमतीनगर स्थित विनीतखंड के पंचवटी पार्क के पास से दो इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने अपने नाम विभवखंड निवासी रामपति यादव और राहुल यादव बताया है और दोनों पिता-पुत्र है।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त रमापति यादव ने बताया कि हम लोग बिजली विभाग में अर्थिंग का ठेका लेते थे। पिछले तीन वर्षों में हमारा काम आगरा व प्रयागराज जनपदों में चल रहा था। आगरा का रहने वाला हरिओम उनके यहां मुंशी का काम करता था। साथ ही साथ प्रयागराज एक ठेके में वह पार्टनर भी था, जिसमें लगभग 16-17 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर उसका विवाद चल रहा था।

वर्ष 2020 के दिसम्बर माह में सुबह-सुबह हरिओम घर पर आया और गाली-गलौज करने लगा। इससे नाराज होकर उन लोगों में मारपीट होने लगी। इसी बीच उसके बेटे राहुल ने हरिओम को गोली मार दिया जो उसकी बांह में लगी जिसके बाद हम लोग पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए लखनऊ से फरार होकर इधर-उधर छिप कर रहने लगे। आज वह केस की पैरवी के लिए लखनऊ आये थे तभी एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version