लखनऊ। यूपी एसटीएफ (STF) ने मुम्बई के विरार थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति को दिन-दहाडे गोली मारकर सुपारी लेकर हत्या करने वाला फरार अपराधी दिनेश यादव को आजमगढ़ से गिरफ्तार (Arrested) किया है।
उल्लेखनीय है कि 28 दिसम्बर 2022 को मुम्बई के थाना विरार क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति (आसाराम सदाशिव राठौड़) को बाइक सवार दो व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर फरार होने की घटना हुई है। इस संबंध में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ से सम्पर्क किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक टीम लगायी गयी थी। अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि इस घटना में शामिल दोनों अपराधियों के आजमगढ़ में छिपे हुए हैं। इसी दौरान ये भी सूचना मिली कि इस घटना में गोली मारने वाला दिनेश यादव थाना बरदह, आजमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ठेकमा बाजार की पंजाब नेशनल बैंक के पास मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी दिनेश ने बताया कि इस घटना की प्लानिंग तीन-चार महीने पहले उसके मित्र राजन जो वर्तमान में आजमगढ़ जिला कारागर में निरुद्ध है, के जानने वाले सुमित, जो कि बिहार प्रान्त का रहने वाला है, के द्वारा की गयी थी। उसके गांव का रहने वाला राजन अवैध असलहा तस्करी करने के जुर्म में महाराष्ट्र प्रान्त में कारागार में निरुद्ध था, उसी दौरान उसकी मित्रता सुमित से हो गयी थी। जेल से छूटने के बाद राजन उससे मिलने आया और इस घटना को करने की प्लानिंग के बारे में सुमित से मोबाइल पर वार्ता कराई गयी, जिसमें सुमित द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति की हत्या करनी है, जिसके एवज में उसे 5 लाख कैश व एक फ्लैट विरार में दिया जायेगा। इसके लिए उसे सारी आवश्यक चीजें यहाँ उपलब्ध हो जाएँगी।
पैसे व फ्लैट मिलने के लालच में वह और उसका मित्र मोहसिन मुंबई पहुंचे, जहाँ सुमित द्वारा हमें बाइक व कारतूस दिया गया तथा जिस व्यक्ति को मारना था उसकी पहचान कराई गयी। 28 फरवरी 2022 की शाम 5.30 बजे रास्ते से आते समय वह मोहसिन पहले से पहचाने हुए व्यक्ति के दिखायी देने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।