वाराणसी। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की वाराणसी इकाई ने सोमवार को रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय बाईपास के समीप छापेमारी कर अन्तरप्रांतीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से 1.45 कुन्तल गॉंजा भी बरामद हुआ है।
बरामद गांजा का अन्तराष्ट्रीय अनुमानित मूल्य लगभग 30 लाख रूपये आंकी गई है। गिरफ्तार तस्कर अटेसा समसाबाद, जनपद मेवात, हरियाणा निवासी सुलेमान पुत्र मुजाहिर ट्रक से गांजा ला रहा था। एसटीएफ के स्थानीय अफसरों ने बताया कि विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी।
उप निरीक्षक मनीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की एक टीम तस्करों की तलाश में लगी हुई थी। तभी सूचना मिली कि एक ट्रक पर भारी मात्रा में गांजा झारखण्ड की तरफ से जनपद वाराणसी होते हुए राजस्थान भेजा जा रहा है। टीम ने नॉरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से सम्पर्क कर उनके साथ मिल कर मोहनसराय बाईपास के पास से घेराबंदी कर तस्कर को मय ट्रक गिरफ्तार कर लिया।
तस्कर ने पूछताछ में बताया कि उसने ट्रक में गांजा को छिपाकर रखने के लिए कैविटी बनाया है। अन्जन कुमार टकीरी ने ओडिसा के पास खुर्दा से आगे टागी गांव से इस गांजा को लोड कराया था।
यह गांजा साहुन खां निवासी सेमडा जनपद अलवर राजस्थान को देना था। इस गांजा को अलवर राजस्थान तक पहुंचाने के लिए उससे 03 लाख रुपये में किराया तय हुआ था। अफसरों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही एनसीबी कर रही है।