बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2013 में नक्सली वारदात में वांछित हार्डकोर नक्सली रामू पासवान उर्फ हिमांशु को बिहार एसटीएफ की टीम ने मुजफ्फरपुर पुलिस टीम की मदद से साहेबगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
बिहार एसटीएफ टीम के अनुसार गुप्त सूचना मिलने पर एसटीएफ की एसओजी-2 की टीम ने मुजफ्फरपुर विशेष पुलिस की टीम के सहयोग से साहेबगंज थाना क्षेत्र में फरार नक्सली के ठिकानों पर छापेमारी कर धर दबोचा।
PM मोदी ने हॉस्पिटल में एड्मिट मिल्खा सिंह से की बात, स्वास्थ्य की ली जानकारी
पुलिस के अनुसार जिले में घटित आधा दर्जन नक्सली कांडों में वह नामित है। वहीं, एक केस में 2013 से फरार था, जिसमें उसकी गिरफ्तारी हुई है। कुढनी थाना में दर्ज विस्फोटक अधिनियम तथा नक्सली कांड में फरार था।
एसटीएफ की टीम ने उसे मुजफ्फरपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस की कई टीमें पूछताछ में जुटी है ।
पुलिस के मुताबिक वह अब तक जिले में कुल सात केस में शामिल था, जिसमें से छह केस में न्यायालय से जमानत पर है और एक 2013 के केस में वांटेड था।