लखनऊ की एसटीएफ टीम ने शुक्रवार की देर शाम को फूलपुर के सांडीह नहर के पास से तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी भाजपा नेता रोहित केसरी की हत्या की साजिश करते हुए पकड़े गए। टीम ने उनके कब्जे से पांच मोबाइल व 7100 नगद रुपये बरामद किए हैं।
पकड़े गए अपराधी फूलपुर थाना क्षेत्र के कर्नलगंज निवासी मो.शानू उर्फ वकील उर्फ लम्बू, सेखपुर मोहल्ला निवासी मनोज सोयरी और सोरांव थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी दिलशाद अली है।
अपर मुख्य सचिव ने कसे पुलिस के पेंच, कहा- कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से कराए पालन
एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक लालप्रताप सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 में फूलपुर निवासी भाजपा नेता पवन केशरी की हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में पुलिस ने सोनू उर्फ सिराज समेत 11 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। इस हत्याकांड की पैरवी करने वाले भाजपा नेता रोहित केसरी जो मृतक नेता के भाई हैं।
मुकदमे में सजा से बचने के लिए मुकदमे की पैरोकार की हत्या की योजना बना रहे थे। इसी बीच सूचना के बाद एसटीएफ की टीम ने फूलपुर से तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है।