Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

STF ने यूपी-एमपी बाॅर्डर से पकड़ा एक क्विंटल 40 किलो गांजा, तीन गिरफ्तार

Arrested

arrested

मीरजापुर। एसटीएफ लखनऊ की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन आरोपितों को मंगलवार की देर रात यूपी एमपी के बाॅर्डर भुलई भैरोनाथ ड्रमंडगंज के पास से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। इनके पास से दो कार व एक क्विंटल 40 किलो गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गए गांजा की अनुमानित लागत 35 लाख रुपये है। दोनों को एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

एसटीएफ को सूचना मिली कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले कुछ लोग कार से गांजा लाने वाले हैं। एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज के सीओ नवेन्दु कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने चार अक्टूबर को मीरजापुर के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर दी। इसी बीच दो कारें आती दिखीं। उन्हें रोककर तलाशी कराई तो उसमें से एक क्विंटल 40 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ।

निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी हबीब सिद्दीकी, मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार त्रिपाठी, आरक्षी पंकज तिवारी, अजय कुमार यादव, रोहित सिंह व आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय की एक टीम ने पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि यह गांजा सुधीर सिंह पुत्र कमला प्रसाद सिंह निवासी ग्राम गरहटा खुर्द, थाना ब्रम्हपुर, जिला बक्सर, बिहार हालपता- खुशहाल नगर सेक्टर-बी, निकट ग्रीन वैली स्कूल, वाराणसी का है, जिनके द्वारा इन कारों में विशेष रूप से गंजा तस्करी हेतु कैविटी बनवाई गई है तथा यह गाड़ी व गांजा सुधीर सिंह उपरोक्त का ही है।

जो वाराणसी में रहकर जनपद वाराणसी एवं उसके आस-पास के जनपदों में अवैध गांजे की तस्करी करता है। यह गांजा वे लोग कोरापुट, उड़ीसा के आदिदादा से प्राप्त कर जनपद वाराणसी सुधीर सिंह के पास कार में बने विशेष कैविटी में छिपाकर ले जा रहे थे। गांजा लाने व ले जाने के एवज में हम लोगों को प्रति कार 20 हजार रुपये बचत के रूप में मिलते हैं।

गिरफ्तार आरोपितों में संजय सिंह पुत्र स्व. राजेन्द्र सिंह निवासी धरनीपुर, रानीपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ (कार चालक), टुनटुन यादव पुत्र नन्द यादव निवासी रामगढ़ नया डेरा, थाना ब्रह्मपुर, जनपद बक्सर, बिहार (कार चालक कार), जितेन्द्र चौहान पुत्र स्व .ब्रह्मानन्द चौहान निवासी लल्लन का डेरा, थाना ब्रह्मपुर, जनपद बक्सर, बिहार (सहायक) शामिल हैं। इनके पास से दो कार, चार मोबाइल, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, एक डेविट कार्ड और दस हजार रुपये नकद बरामद हुआ है।

Exit mobile version