उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लखनऊ विश्वविद्यालय एवं अन्य कालेजों में मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले तीन तस्करों को आज विभूतिखंड इलाके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये कीमत का गांजा और चरस बरामद की।
एसटीएफ प्रवक्ता ने आज शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने सूचना पर लखनऊ के एमेटी काॅलेज के पास गेट नम्बर एक के सामने से मादक पदार्थों की सप्लाई,तस्करी और बेचने वाले गिरोह के सरगना
सहित तीन सदस्यों आरुण सिंह निवासी विराम खण्ड, गोमतीनगर, विकास सैनी विभव खण्ड,गोमतीनगर और
सुनील यादव निवासी राधे बिहार कालोनी भरवारा गोमतीनगर विस्तार को आज शाम गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कार सवार गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से करीब डेढ़ लाख कीमत का छह किलो गांजा और 20 लाख रुपये की चार किलो चरस ,दो मोबाइल फोन बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों ने विस्तृत पूछताछ पर बताया कि
उनके गिरोह के सदस्य लखनऊ में विश्व विद्यालयों एवं अन्य काॅलेजो में अवैध मादक पदार्थ बेचने का धंधा किया जाता है और मादक पदार्थों की आपूर्ति नेपाल के डांग जिले के थापा नामक व्यक्ति द्वारा की जाती है। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।