उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आज सुबह लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र से प्रधान पति समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद की। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।
एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं त्योहारों के मद्देनजर अवैध रुप से शराब के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र से तीन तस्करों को लखनऊ निवासी धीरेन्द्र कुमार और सतेन्द्र अग्निहोत्री के अलावा हरदोई निवासी शिशुपाल सिंह को गददो, ससवन और दतली गोडवा गांव से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 109 पेटी जिसमें 2610 बोतल 750 एमएल और 650 शीशी 180 एमएल के अलावा 45 और 65 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। मौके से एक स्कार्पियो वाहन, बाइक, पांच मोबाइल फोन और दस हजार की नकदी बरामद की गई।
दिल्ली : कपड़ा फैक्टरी में लगी भीषण आग, मौके पर 15 गाड़ियां मौजूद
प्रवक्ता ने बताया कि मलिहाबाद के एक प्रधान पति द्वारा हिमाचल एवं प्रदेश से अंग्रेजी शराब मंगाकर अवैध रूप से गोदाम बनाकर भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार की शराब रखी गयी है। जिसे आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं त्योहारों पर बाॅटने की तैयारी है। इस सूचना पर एसटीएफ के करूणेश पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम ने मलिहाबाद पहुंचकर आबकारी निरीक्षक को साथ लेकर बताये गये स्थानों पर छापा डालकर विभिन्न प्रकार की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। गिरफ्तार सतेन्द्र अग्निहोत्री ने बताया कि उसकी पत्नी वर्तमान समय में ग्राम प्रधान है एवं इसके परिवार में लगभग 20 साल से प्रधानी चली आ रही है, इस बार यह खुद ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ने की तैयारी में है, इसी लिए आगामी चुनाव एवं त्योहार को देखते हुए विभिन्न प्रदेशों से अंग्रेजी शराब खरीदकर भण्डारण किया था, जिसमें से कुछ शराब लोगों को बांट चुका था, बाकी बाॅटना जाना था।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मलिहाबाद कोतवाली में मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियो को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।