Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चार करोड़ की स्मैक बरामद, एसटीएफ़ के हत्थे चढ़े तीन तस्कर

STF

STF arrested three smugglers

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में देवबंद पुलिस और विशेष जांच दल (STF) ने मंगलवार को नशा तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में चार करोड़ रुपए की स्मैक (Smack) के साथ तीन नशा कारोबारियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ. विपिन टाडा एवं पुलिस अधीक्षक-देहात सूरज कुमार राय के कड़े निर्देशों पर नशा तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के अन्तर्गत देवबंद थाना प्रभारी हदय नारायण सिंह ने पुलिस टीम एवं एसटीएफ टीम (STF) मेरठ के सहयोग से जांच के दौरान अशोक लीलेंड टैंकर में लाई जाई जा रही करीब चार करोड रूपए की दो किलो से भी ज्यादा अवैध स्मैक बरामद की और तीन नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि थाना देवबंद प्रभारी सिंह अपनी पुलिस एवं एसटीएफ टीम फिल्ड ईकाई मेरठ के साथ सांपला तिराहे पर जांच कर रहे थे। अचानक थाना प्रभारी एवं एसटीएफ फिल्ड ईकाई मेरठ को सूचना मिली कि कुछ नशा तस्कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर अशोक लीलेंड टैंकर के साथ सांपला रोड से गुजरने वाले है। श्री सिंह एवं एसटीएफ टीम ने तत्काल मोर्चा संभाल लिया, जैसे ही पुलिस एवं एसटीएफ टीम को एक टैंकर आता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस टीम ने इस टैंकर को रूकवाकर इसकी चारों ओर से घेराबंदी करते हुए तीन शातिर नशा तस्करों जोनी उर्फ जावेद निवासी पटनी-थाना चिलकाना, तौहीद पुत्र असलम निवासी ग्राम गठेडा-थाना चिलकाना एवं सुरेन्द्र पुत्र सरजीत निवासी ग्राम कुतुबपुर लखडौला-थाना नागल को पकड़ लिया। टैंकर की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में अवैध स्मैक मिली।

टैंकर से बरामद स्मैक दो किलो 22 ग्राम है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चार करोड रूपए के करीब आंकी गयी है। इसके अलावा नशा तस्करों के पास से तीन मोबाइल फोन, एक लीलेंड टैंकर तथा 3150 रुपये नकद बरामद हुए है।

स्मैक तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस एवं एसटीएफ टीम मेरठ में थाना प्रभारी हदय नारायण सिंह, सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सोंलकी, हेड-कांस्टेबल संदीप भाटी, कांस्टेबल दीपक के साथ-साथ एसटीएफ फिल्ड ईकाई मेरठ टीम से निरीक्षक सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर विनित चौधरी, प्रमोद कुमार, जोशी राणा एवं दीपक कुमार शामिल रहे।

Exit mobile version