Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो चीनी नागरिकों को STF ने किया गिरफ्तार, 70 सिम कार्ड बरामद

Chinese citizens

Chinese citizens arrested

नोएडा। मोबाइल एप के जरिए भारतीय लोगों से ठगी करने वाले दो चीनी युवकों ( Chinese citizens) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नोएडा एसटीएफ (Noida STF) टीम गिरफ्तार (Arrested) आरोपियों से पूछताछ कर गैंग के अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क और नोएडा एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान दो चीनी नागरिकों ( Chinese citizens) को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिक ऑनलाइन मोबाइल एप के जरिए भारतीय लोगों को लालच देकर उनके साथ ठगी करते थे।

ये आरोपी ठगी का पैसा क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से अपने देश में भेज देते थे। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।

इस बारे में नोएडा एसटीएफ को सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में कुछ चीनी नागरिक गूरो मीडिया ऐप बनाकर भारतीय लोगों को अलग-अलग तरह के लालच देते थे। इसके बाद ऑनलाइन कॉल कर पैसे अपने खाते में मंगवा रहे थे। जो पैसा इकट्ठा होता था, उसे क्रिप्टोकरेंसी के जरिए अपने देश में भेज दिया करते थे।

डिजिटल बैंकिंग से कार्य बना आसान: सीएम धामी

बताया जा रहा है कि आरोपी ठगी का यह काम काफी समय से कर रहे थे। इस पूरे गैंग में 4 अन्य चीनी नागरिक और 6 भारतीय भी शामिल बताए जा रहे हैं, जिनकी जानकारी एसटीएफ टीम को पूछताछ के दौरान हुई है।

आरोपियों के पास से 70 सिम कार्ड, 30 हजार रुपए कैश, दो पासपोर्ट और कुछ विदेशी करेंसी भी मिली है। पुलिस इन आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। गिरफ्त से बाहर गैंग के अन्य के सदस्यों तक पहुंचने के लिए पुलिस कोशिश में जुटी है।

Exit mobile version