उत्तर प्रदेश के झांसी में एनसीबी लखनऊ, एसटीएफ वाराणसी और बबीना थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से आठ कुंतल 80 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को दबोचा है। बरामद गांजे की बाजार कीमत एक करोड़ बतायी गयी है।
पुलिस ने गुरूवार को बताया कि नशे के कारोबारियों की प्रदेश में बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर एनसीबी और एसटीएफ लगातार नजर बनाये हुए थी। इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन भानु भास्कर, पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी जोगेन्द्र कुमार एवं एसएसपी झांसी शिवहरि मीना के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी सदर अरुण कुमार चौरसिया के नेतृत्व में एसटीएफ वाराणसी और एनसीबी लखनऊ की संयुक्त टीम बबीना थाना पुलिस के साथ मिलकर बुधवार रात बबीना टोल प्लाजा के पास गोपनीय ढंग से चेकिंग कर रहे थे।
48 लेयर की बन रही नींव का काम खत्म, 2023 तक होने लगेंगे रामलला के दर्शन
इसी बीच एक ट्रक पर शक होने पर उसे रोककर तलाशी ली गयी । ट्रक से आठ कुंतल 80 किलों गांजा और अन्य रासायनिक पदार्थ बरामद किया गया। टीम ने ट्रक से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया।
पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम नारायण सिंह बड़वा निवासी ग्राम लेसवा पोस्ट लेस्वा थाना भदेसर जिला चित्तौड़गढ़ और शिव सिंह बड़वा निवासी ग्राम बड़वा का खेड़ा पोस्ट लेसवा थाना भदेसर जिला चित्तौडगढ़ बताया। पकड़े गये दोनों लोगों के खिलाफ पुलिस ने सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की गयी।